पत्नी से झगड़े के बाद घर से नाराज होकर निकले युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद पत्नी से झगड़ा करके नाराज होकर घर से निकले एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई. घटना औरंगाबाद कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के समीप की है. मृतक युवक की पहचान ओबरा प्रखंड के सोनहुली गांव निवासी रविंद्र मेहता के 22 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुशवाहा के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शशिकांत का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

- Advertisement -
Ad image

विवाद जब काफी बढ़ गया तो वह 29 अगस्त को घर से बाहर नाराज होकर बिना किसी को बताए निकल गया. इस दौरान वह मदनपुर के मां उमंगेश्वरी मंदिर के पहाड़ पर बैठकर घर के माहौल के बारे में सोच रहा था और उसने इसकी जानकारी अपने चचेरे भाई ने को दी और उसे शिवगंज बुलाया. वहां वह कुछ दोस्तों के साथ एक ढाबे में खाना खाया और इसके बाद देव मोड़ एक एक होटल में फिर अपने दोस्तों के साथ पार्टी किया.

इस दौरान उसकी पत्नी बार बार उसकी जानकारी के लिए कॉल करती रही.पत्नी के कॉल को देखकर शशिकांत अपने दोस्तों को घर जाने की बात कहकर बाइक से निकल गया. लेकिन जैसे ही वह भेड़िया मोड़ पहुंचा उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. काफी देर तक वह घायल अवस्था में घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. स्थानीय लोगों में जब शशिकांत को तड़पते देखा तो घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर डायल 112 ने उसे इलाज के लिए सदर

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अस्पताल भर्ती कराया. दो दिनों तक उसका इलाज लावारिस हालत में सदर अस्पताल में चलता रहा. स्थिति में सुधार होता न देख चिकित्सकों ने उसे शनिवार को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,गया रेफर कर दिया. शशिकांत के घर न पहुंचने पर परिजन अनिष्ट की आशंका से व्याकुल हो गए और उसकी खोजबीन शुरू की. जानकारी मिलने के बाद सभी भागे भागे मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे मगर वहां उनके पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटनांके संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि भेड़िया मोड़ के समीप दुर्घटना में घायल हुए

युवक को सदर अस्पताल भेजा गया था और वहां से वह रेफर हुआ था. फिलहाल इस संबंध में परिजनों के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.मृतक की बाइक थाने में है.पता चला कि शशिकांत की शादी तीन वर्ष पूर्व हरियाणा में हुई थी और यह शादी प्रेम विवाह के रूप में हुई थी. शशिकांत की पत्नी किरण मदनपुर की रहने वाली है और उसकी एक आठ महीने की बेटी भी है. वैसे घटना का कारण

प्रथमदृष्टया मानसिक तनाव समझा जा रहा है. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा इसे हत्या का रुप देने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस परिजनोंक आवेदन के बाद उसकी जांच करेगी. घटना के बाद से मां कुसुम देवी, पत्नी किरण देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Share this Article

You cannot copy content of this page