गया, 30 अगस्त 2024, भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौश्ल्य योजना” के अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), बिहार द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार या रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड के सुलेबट्टा हाई स्कूल के मैदान में एक रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, डायरेक्टर आरसेटी सुनील कुमार, प्रबंधक रोजगार विमलेश विक्रांत, प्रबंधक कृषि कौटिल्य कुमार, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त ब्रजेश कुमार, प्रबंधक गैर कृषि विनय कुमार, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, बीपीएम बाराचट्टी निरंजन कुमार रॉय, बीपीएम मोहनपुर सुधीर कुमार, बीपीएम डोभी पिंकी कुमारी सहित जीविका दीदियों एवं अन्य अधिकारीयों ने उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। जीविका दीदियों ने इस अवसर पर स्वागत गान गाया।
इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका आचार्य मम्मट ने कहा कि बिहार में जिन क्षेत्रों में पहुँचना सरल नहीं वहाँ भी जीविका कार्य कर रही है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सुदूर गांवों तक लेकर जाना हमारा उद्देश्य है। मुझे काफी खुशी है कि बाराचट्टी में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। इससे ग्रामीण बच्चों को भी रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलेगा। युवाओं को इसका लाभ उठा आगे बढ़ना चाहिए।
उहोंने कहा हमें अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। हमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। जीविका गया के अलग-अलग प्रखंडों में रोजगार मेलो का आयोजन कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करती रहेगी। यह बेहद खुशी की बात है कि शहर से दूर ग्रामीण इलाकों में भी रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए अच्छा अवसर है कि बाराचट्टी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। आप अधिक से अधिक इससे लाभ उठाएं।
रोजगार मेले में दिन भर लोगों भीड़ लगी रही। ग्रामीण युवाओं ने सुबह से ही रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया। लोग बड़ी संख्या में विभिन्न काउंटर पर जाकर रोजगार हेतु जानकारी ली। 12 युवाओं को जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के हाथों-हाँथ मंच से ऑफर लेटर दिया गया।
मेला में कुल 578 युवाओं ने निबंधन कराया जिसमें से 111युवाओं का चयन रोजगार हेतु प्रस्ताव पत्र हेतु किया गया। 53 ग्रामीण युवाओं ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामणी कौशल्य योजना अंतर्गत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु निबंधन कराया। 43 ने ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संसथान में स्वरोजगार हेतु पंजीयन भी युवाओं ने निबंधन कराया।
जीविका के माध्यम से युवाओं को कंपनियों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार करने के विषय में भी जानकारी दी गई। इस रोज़गार मेले में आसपास के प्रखंडों के युवाओं ने भाग लिया।
युवाओं को मंच से डीडीयू-जीकेवाई एवं विभिन्न कंपियों की जानकारी दी गई। रोजगार प्रदाता विभिन्न कंपनियों के अतिरिक्त जीविका के अधिकारीयों एवं कर्मियों एवं रोजगार सेवा प्रदाताओं ने युवाओं को स्टालों पर जानकारी दी। युवाओं को निबंधन करने में सहयोग किया गया।
प्रबंधक रोजगार विमलेश विक्रांत ने मंच से डीडीयू-जीकेवाई के विषय में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। हमारा प्रयास अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का है। आगे भी हम हर स्तर से लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करते रहेंगे।
रोजगार मेले में मारुति सुज़ुकी, एड्डेको इंडिया प्रा॰ लि॰, टाटा इंडिया (कुएस्स कॉर्प), यज़ाकी इंडिया, शाही एक्सपोर्ट, स्विफ्ट टेक्सटाइल, टोपशील्ड सेकुरिटी सर्विसेस प्रा॰ लि॰, होप केयर, वेल्स्पम इंडिया, और शिव शक्ति बायोटेक लि॰ आदि कंपनियों के अतिरिक्त,नालंदा एडुकेशनल सोसाइटी, इंटेलिजेंस, इन्फोवैल्ली, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, डीआरसीसी एवं पूजा एजुकेशन सोसाइटी भाग लिया। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण का परामर्श प्राप्त हुआ।
डीपीएम गया एवं बीपीएम बाराचट्टी ने सभी पीआईए कंपनियों,अधिकारीयों एवं कर्मियों का धन्यवाद दिया गया
मेले में अधिकारियों सहित स्थानीय जीविका दीदियों, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयको, अन्य जीविका परियोजना कर्मियों, रोजगार साधन सेवियों, अन्य कैडरों, अन्य प्रखंड कर्मियों, सेवा प्रदाताओं एवं अन्य लोगों के र्कायक्रम में भाग लिया।