सीतयोग में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी बच्चो को सत्य एवं प्रेम के मार्ग पर चलने की दी गई सलाह:चेयरमैन 

2 Min Read
- विज्ञापन-

बच्चे भगवान कृष्ण की तरह कर्मयोगी बने: सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा सोमवार को धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीतयोग इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सेमिनार हॉल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह और सचिव डॉ. राजेश कुमार सिंह किया। कार्यक्रम में सबसे पहले कृष्ण जी की बाल कथाओं से जुड़ी किदवंतियों पर संस्थान के अध्यक्ष कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने चर्चा की।

उन्होंने बच्चो को सत्य एवं प्रेम के मार्ग पर चलने की सलाह दी। कार्यक्रम में कक्षा एक से अष्टम वर्ग तक के बच्चों ने भाग लिया. जिसमें बच्चों ने श्री कृष्ण जी के बाल लीला पर आधारित संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद छोटे बच्चों ने डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया। संस्थान के सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने भी बच्चों को कृष्ण के कर्म योग के बारे में बताया और उन्हें जीवन के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर अपना ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन बाल राधा कृष्ण को पुरस्कृत किया गया। कक्षा प्री नर्सरी

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सोनाक्षी मैडम, कक्षा नर्सरी ए , शबू मैडम, कक्षा नर्सरी बी, शिवांगी मैडम, कक्षा प्रेप-I, अनुपमा मैडम, कक्षा प्रेप-II, ब्यूटी मैडम, कक्षा कक्षा-I, राधा और रजनी मैडम, कक्षा कक्षा-II, स्नेहा मैडम, कक्षा कक्षा-III, श्वेता मैडम, कक्षा कक्षा-IV अनीशा मैडम, कक्षा कक्षा-V, सरिता मैडम, कक्षा कक्षा-VI, अनमोल सर कक्षा कक्षा-VII, रविंद्र सर, कक्षा कक्षा-VIII, अभिषेक सर, अध्यक्ष कुमार योगेंद्र नारायण सिंह/ सीता देवी, सचिव डॉ. राजेश कुमार सिंह, सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य प्रशांत वर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, अभिषेक सिंह, अनमोल कुमार, ब्यूटी कुमारी, अनीशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वेता कुमारी, शिवांगी कुमारी, खुश्बू कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page