औरंगाबाद: तालाब में जमे नाले के पानी में डूबने से तीन भाई की मौत हो गयी. जिसमे दो सहोदर भाई व एक चचेरा भाई है. इस हफ्ते में दोनों घरों के परिवारों का चिराग बुझ गया. घटना जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर गांव की है. मृतक की पहचान गोपाल यादव के सात वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व चार वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार व गोविंद यादव के 6 वर्षीय पुत्र तेजस्वी कुमार के रूप में हुई है.
घटना के बाद नगर थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के बगल में ही एक तालाब है. उसी तालाब के बगल में एक और तालाब है जिसमें नाले का पानी जमा रहता है.
उसी तालाब के आसपास बच्चे खेल रहे थे. तभी अचानक खेलने के दौरान तालाब में डूब गए. डूबने के बाद चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.