रफीगंज(औरंगाबाद)। के पौथू थाना क्षेत्र के इटार मोड़ के समीप अनियंत्रित मोटरसाइकिल के चपेट में आने से सड़क पर टहल रहे एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान पौथू थाना क्षेत्र के इटार गांव निवासी 65 वर्षीय रामविलास यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सुरेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार की संध्या में मेरा पिताजी ईटार मोड़ के समीप टहल रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने टक्कर मार दी।
जिससे वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि में ही नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शंभू नाथ भारती ने बताया कि मृतक रामविलास यादव प्रत्येक दिन दूध लेकर पौथू बाजार में बेचने जाते थे। कल सुबह (शनिवार) को 9:00 तक मेरे साथ रहे और बहुत ही थाने में जाकर एक समस्या का समाधान करवाया।
कल दिनभर पौथू बाजार में ही रह गए। शाम को अपने घर जा रहे थे तभी इटार मोड़ ( बाका काली मंदिर की समीप) तेज रफ्तार से आ रहे हैं पलटीना मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी।
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों के लिए वरीय पदाधिकारी से मुआवजा की मांग की गई है।