औरंगाबाद:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बटाने पुल पर शनिवार के अपराह्न जिस दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई थी उनकी पहचान देर शाम कर ली गई। जिसमें से एक की पहचान रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी बीरेंद्र चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र चौधरी के रूप में की गई है।
जबकि दूसरे की पहचान उसी गांव के युवक के रूप में की गई है। घटना की सूचना मृतक के ससुराल कुटुंबा के चिंतावन बिगहा पहुंची। जहां से पत्नी एवं अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक की पत्नी ने इसे हादसा न बताकर हत्या बताया और हत्या का आरोप बलिगांव के ही कुछ लोगों पर लगाया।
मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनके ज्येष्ठ जो सीआरपीएफ में थे उनकी हत्या हुई थी और आरोपियों को अदालत से आजीवन कारावास की सजा हुई थी। उसी मामले में उसके पति अपने पड़ोसी के साथ कुछ कागजात देने औरंगाबाद के एक वकील से मिलने आए थे और वापसी के क्रम में उनकी हत्या कर इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है। मृतक की पत्नी ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।