हाईवा की चपेट में आकर मृत हुई मां बेटी के प्रति पूर्व मंत्री ने व्यक्त की संवेदना,जिला प्रशासन से भी की मांग

2 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व प्रमुख मनोज यादव, जिला सचिव नंदकुमार यादव, हरिनारायण मेहता, अरुण कुमार सिंह, जगनारायण यादव, श्याम बिहारी पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने घेउरा निवासी रामनाथ पासवान के पुत्र वधू एवं पोती के एनएच 139 दोस्ताना होटल के समीप हाइवा के चपेट में आने से हुए दर्दनाक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया है कि मृतक के आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके शोकाकुल परिवार जनों को इस संकट के घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति दें।

साथ ही जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को पांच -पांच लाख रुपए मुआवजा, इंदिरा आवास एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। डॉ पासवान सहित सभी नेताओं ने कहा है कि प्रति दिन हो रहे इस तरह के दुर्घटना के लिए जिला परिवहन विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है। प्रति दिन किसी न किसी की इस सड़क पर जान जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन बेखबर है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

परिवहन विभाग एवं स्थानीय थाना के मिलि भगत से इस सड़क पर ओवरलोडेड खासकर पत्थर,बालू लेकर हाई स्पीड में लोगों को रौंदते हुए गाड़ीयां चल रही है, जिसे रोकने में परिवहन विभाग एवं स्थानीय थाना पुरी तरह अक्षम है। क्या परिवहन विभाग के पास डेटा है कि उन्होंने महीने में कितने गाड़ियों का जांच किया उसमें कितने गाड़ियों पर ओवरलोड होने का फाइन वसुली किया गया।

मैं जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद से मांग करता हूं कि झारखंड सीमा के संडा में ओवरलोडेड गाड़ियों के वजन मापी हेतु धर्म कांटा (चेकनाका) स्थापित किया जाए ताकि अवैध पत्थर,बालू एवं अन्य वाहनों के द्वारा ढुलाई बंद हो सके और सरकारी राजस्व का भी नुकसान नहीं हो सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page