औरंगाबाद। रिसियप थाना के बड़का गांव के समीप रविवार की रात दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में रिसियप थाना क्षेत्र के ही तेतराहाट गांव निवासी संतोष कुमार, नंदकिशोर यादव, मुकेश कुमार, आलोक कुमार एवं मुकुंद गांव निवासी रौशन सिंह व संदीप सिंह शामिल है.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल नंदकिशोर यादव ने बताया कि वे संतोष, मुकेश और आलोक के साथ नवीनगर के अंकोरहा स्टेशन स्थित अजनिया गांव के एक रिश्तेदार के घर गए थे और रविवार की देर शाम रिश्तेदार के घर से वापस घर लौट रहे थे. इधर दूसरे बाइक पर सवार घायल संदीप सिंह ने बताया कि वे रौशन के साथ सुंदरगंज बाजार से घर लौट रहा था.
जैसे ही दोनों की बाइक बड़का गांव के समीप पहुंची तभी आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे दोनों बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी.
सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल जाना. वही इलाज की प्रक्रिया में जुट गए. पता चला कि कुछ घायलों को डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.