प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी कोर्ट परिसर में गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एडीजे द्वितीय ललन कुमार एडीजे तृतीय अमरजीत कुमार, सबजज प्रथम रंजय कुमार, सब जज द्वितीय प्रीति कुमारी, एसडीजेएम रोहित सिन्हा, मुंसिफ कुमार शिवम, प्रथम श्रेणी शबनम जवी, आशीष कुमार सिंह एवम बार एसोसिएशन अध्यक्ष गया यादव, सचिव श्रीकांत सिंह के अलावे अभियोजन पदाधिकारी दयाशंकर गुप्ता एवम शेरघाटी बार एसोसिएशन के विद्वान अधिवक्ता मौजूद थे।
78 वीं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर संस्कार क्लासेस के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विजयी भवः गाने एवम विभिन्न राज्यों के फॉल्क गाने पर बेहतरीन डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर एडीजे दीपक कुमार ने कहा कि सभी लोग अपने हिस्से का कार्य ईमानदारी पूर्वक करते रहिए। और साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहें।कार्यक्रम का संचालन लोक अदालत कर्मचारी मनीष प्रकाश ने किया।
एडीजे दीपक कुमार ने हाल ही में कोर्ट परिसर में हुए हमले में अदम्य साहस का परिचय देनेवाले हवलदार केदार भगत और पुलिसकर्मी मोहम्मद सैफुल्ला को शॉल देकर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव, अनूप कुमार,राजीव कुमार, राजू कुमार, महबूब मुस्तफा, सुमित कुमार, अभय कुमार, इकबाल के अलावे पीएलभी दानिश अहमद मौजूद थें।