डीएम की अध्यक्षता में सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त की समीक्षा बैठक आयोजित दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त की समीक्षा बैठक आहूत की गई एवं उनके द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया की 16 अगस्त को सभी ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी

रैयतों जो किसी भी भूखण्ड के स्वामी हो वह अपने जमीन से संबंधित स्वैग घोषणा पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से जमा कर सकेंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके अतिरिक्त प्रत्येक अंचल स्तर पर विशेष सर्वेक्षण शिविर कार्यालय हेतु निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है :-

1.औरंगाबाद-पंचायत सरकार भवन, कर्मा भगवान, औरंगाबाद

2.बारूण-आधुनिक अभिलेखागार भवन प्रखण्ड परिसर, बारूण

3.नवीनगर-आधुनिक अभिलेखागार भवन प्रखण्ड परिसर, नवीनगर

4.कुटुम्बा- पंचायत सरकार भवन, रिसियप, कुटुम्बा

5.देव-प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास

संख्या-बी-01, देव

6.मदनपुर-पंचायत सरकार भवन, बनिया, मदनपुर

7.रफीगंज पंचायत सरकार भवन, चौबड़ा, रफीगंज

8.गोह पंचायत सरकार भवन, गोह

9.हसपुरा आधुनिक अभिलेखागार भवन, हसपुरा

10.दाउदनगर पंचायत सरकार भवन, तरारी, दाउदनगर

11.ओबरा पंचायत सरकार भवन, सरसौली, ओबरा

उक्त बैठक में अपर सामाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, बंदोबस्त पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार दास, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वे बंदोबस्त पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page