औरंगाबाद।पर्यटन विभाग,बिहार सरकार के सौजन्य से आयोजित श्रावणी महोत्सव 2024 में भजन गायक सनोज सागर के द्वारा सुलतानगंज से बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर के रास्ते अबरखा-बांका में कांवरियों के लिए बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए।
रोहित म्यूजिकल टीम के साथ प्रस्तुत किए गए भजन से सभी कांवरिया बंम झूमने पर मजबूर हो गए। उन्हें लगा सारी थकान दूर हो गई। इसके बाद एक से बढकर एक शानदार भजन प्रस्तुत किए गए। सभी नें उनके द्वारा गाए भजनों को खूब सराहा और जमकर प्यार और दुलार दिया,सनोज सागर औरंगाबाद जिले के निवासी हैं
इनके द्वारा लगातार ज्यादातर भक्ति भजन के गाने ही प्रस्तुत किए जाते हैं।और सभी जगह पर उनकी जमकर सराहना होती है।