सनोज सागर के भक्ति भजन पर झूमे कांवरिया बम

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।पर्यटन विभाग,बिहार सरकार के सौजन्य से आयोजित श्रावणी महोत्सव 2024 में भजन गायक सनोज सागर के द्वारा सुलतानगंज से बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर के रास्ते अबरखा-बांका में कांवरियों के लिए बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए।

- Advertisement -
Ad image

रोहित म्यूजिकल टीम के साथ प्रस्तुत किए गए भजन से सभी कांवरिया बंम झूमने पर मजबूर हो गए। उन्हें लगा सारी थकान दूर हो गई। इसके बाद एक से बढकर एक शानदार भजन प्रस्तुत किए गए। सभी नें उनके द्वारा गाए भजनों को खूब सराहा और जमकर प्यार और दुलार दिया,सनोज सागर औरंगाबाद जिले के निवासी हैं

इनके द्वारा लगातार ज्यादातर भक्ति भजन के गाने ही प्रस्तुत किए जाते हैं।और सभी जगह पर उनकी जमकर सराहना होती है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page