शहिद जगतपति कुमार के शहादत दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

ओबरा (औरंगाबाद)।शहीद जगतपति कुमार के शहादत दिवस पर रविवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले ओबरा में भव्य तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 600 मिटर लंबे तिरंगा यात्रा जगतपति कुमार के पैतृक निवास खरांटी स्थित स्मारक से बेल मोड़, सब्जी मंडी, देवी मंदिर, ओबरा ब्लॉक होते हुए पुनः उनके स्मारक तक पहुंचा।

- Advertisement -
Ad image

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में ओबरा प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए, तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के बाद लोगों ने उनके स्मारक प्रांगण में राष्ट्र गान गाकर माल्यार्पण तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया बता दें कि 11 अगस्त 1942 को पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराने के क्रम में शहीद जगतपति कुमार वीरगति को प्राप्त हुए थे,

ऐसे वीर सपूत को हर वर्ष 11 अगस्त को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है उसके बावजूद सरकार ने आज तक ना तो शहीद जगतपति कुमार के स्मारक को सजाने का कार्य किया और ना ही उनके पैतृक हवेली को संरक्षित करने की बात कही। शहिद जगतपति कुमार की हवेली जहां उनकी बचपन की किलकारियां गूंजती थी वह हवेली अब साप बिच्छू सहित अन्य विषैला जानवरों का बसेरा बन गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

स्थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीन रवैया के कारण उनके पैतृक निवास खंडहर का रूप ले चुका है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमें गर्व होता है कि बलिदान देने वाले में हमारे जिले से भी एक क्रांतिकारी हुए थे उन्होंने हमारी आजादी के लिए अपनी जान गवा दी। इधर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के बाद शहिद जगतपति कुमार के याद में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में सफल छात्राएं को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुष्कर अग्रवाल, सहजानंद कुमार डिक्कू, मुकेश कुमार, नॉलेश मिश्रा, चंदन सिंह, गुड्डू सिंह, आनंद विश्वकर्मा, रॉकी दुबे, जितेन्द्र शर्मा, संजय जयसवाल, सोनू कुमार सोलंकी, अभ्यानन्द कुमार सहित सैकड़ों की की संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहें।

Share this Article

You cannot copy content of this page