औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने शनिवार को उपहारा थाना के एक पुलिसकर्मी के वायरल हुए ऑडियो के जांच की जिम्मेवारी दाउदनगर एसडीएम को सौंपी है। मामले में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया के साथ इससे संबंधित जानकारी दी गई है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उपहारा थाना के एक पुलिस पदाधिकारी की ऑडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल ऑडियो और व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त आवेदन को दाउदनगर एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट हेतु निर्देशित किया गया है।
एसपी ने बताया कि जांचोपरांत नियमानुसार कारवाई की जायेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, उक्त पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया जा रहा है।