पटना पालीगंज राहुल कुमार
दिल्ली ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद जिला प्रशासन से लेकर अनुमंडल प्रशासन तक की टीम प्रतिदिन प्राइवेट कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर रही है। इसी बीच मंगलवार को दुल्हिन बाजार प्रखंड में चल रहे वर्मा एजुकेशन सह कंप्यूटर सेंटर,अचीवर क्लासेस,माध्यमिक कोचिंग सेन्टर के साथ कई संस्थानों को पालीगंज अनुमंडल प्रशासन की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कोचिंग संस्थानों में अग्नि सुरक्षा उपाय,छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय,पर्याप्त रौशनी,संस्थान में सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धता,छात्रों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह, मेडिकल किट के साथ संस्थान का निबंधन आदि महत्वपूर्ण पहलुओं को बारीकियों से जॉच की गई। जांच टीम ने बताया की इस तरह
जांच का मुख्य उद्देश्य प्रखण्ड अंतर्गत चल रहें सभी कोचिंग संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कराना है। प्रशासन ने सभी कोचिंग संस्थानों के डायरेक्ट को निर्देश दिया की आपलोग सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। दोबारा जांच के दौरान अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता या सुरक्षा मानकों के उलंघन पाए जाने पर संबंधित संस्थानों के
संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस जांच टीम में पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी अमन प्रीत सिंह, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार त्रिवेदी,बी.पी.एम अशीष कुमार,बी आर पी अशफाक अहमद और विश्वनाथ प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।