औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखराहां गांव में मंगलवार को सर्पदंश से एक दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान गांव के ही बसंत ठाकुर की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है। बच्ची की मौत की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया और हर संभव मदद
का भरोसा दिया। राजद नेताओं ने बताया कि परिजनों के अनुसार बच्ची बिस्तर पर थी और उसी दौरान सांप ने काटा। आनन फानन में सभी ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। मगर स्नैक बाइट इंजेक्शन नही रहने के कारण उसे रेफर कर दिया गया और मगध
मेडिकल गया जाने के क्रम में बच्ची की मौत हो गई। राजद नेताओं ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाया और मृतक के परिजनों को अविलंब आपदा राहत कोष से मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है।