बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर से बेहद ही मर्माहत करने वाली खबर सामने आई है जहां हाईटेंशन तार की चपेट में डीजे बॉक्स के आने से 9 कांवरियों की मौत हो गई। जबकि इस करेंट से कई लोग जख्मी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के औधोगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव के समीप रविवार की रात डीजे साउंड वॉक्स में 11 हजार बोल्ट के बिजली तार सटने से 8 लोगों की मौत घटना
स्थल पर हो गई। जबकि 4 से अधिक लोग झुलस गए हैं। यह घटना रविवार की रात 11 बजे के आसपास बताई जा रही है। मृतक सुल्तानपुर गाँव और जरुआ बरई टोला के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी कांवरिये डीजे के साथ पहलेजा घाट से जल लेकर मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ को जल चढ़ाने के लिये निकले थे। मगर घर से महज ही कुछ दूरी पर डीजे बॉक्स साउंड बॉक्स जो गाड़ी में ऊपर बंधा था वह हाईटेंशन तार की चपेट
में आ गया और 9 कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश, सदर एसडीएम और कई थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर काफी आक्रोशित हुए और हंगामा किया। लोगो ने बताया कि सूचना के बाद भी काफी देर तक इस क्षेत्र का विधुत विच्छेदन नहीं किया गया था। कांवरियों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया।