दिलीप ट्रॉफी टर्नामेंट के लिए औरंगाबाद के विपिन सौरभ का हुआ चयन, 26 जून से 16 जुलाई तक होने वाले मैच में दिखाएंगे अपने बल्ले का जलवा

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिले के होनहार क्रिकेटर विपिन कुमार सौरभ का चयन पूर्वी क्षेत्र की टीम में हुआ है। वे अगले 26 जून से 16 जुलाई तक खेले जाने वाले दिलीप ट्रॉफ मैचों में हिस्सा लेंगे। विपिन बीसीसीआई के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस वर्ष चुनी हुई पूर्वी क्षेत्र की टीम में बिहार के इकलौते खिलाड़ी हैं।

- Advertisement -
Ad image

विपिन औरंगाबाद जिले के पहले खिलाड़ी हैं। जिन्होंने दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम में जगह बनाई है और बिहार रणजी टीम में प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल की तर्ज पर बिहार में 2023 में आयोजित वीसीएस में अपने प्रदर्शन की बदौलत विपिन ने चयनकर्ता को आकर्षित किया था।

विगत 2 वर्षों से वे एनसीए बंगलुरु कैंप में थे।अविभाजित बिहार के अंडर 16 टीम के चयनकर्ता एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि, उपाध्यक्ष(विपिन कुमार सौरव के स्थानीय कोच) जितेंद्र कुमार सिंह एवं पूर्व सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विपिन कुमार सौरभ के चयन दिलीप ट्रॉफी टीम टूर्नामेंट के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम में होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के अन्य उभरते क्रिकेटरो को विपिन के संकल्प एवं प्रयासों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

विपिन सौरभ के पूर्वी क्षेत्र की टीम में चयन पर क्रिकेटर धनंजय कुमार सिंह, लव कुमार सिंह, अशोक कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार उर्फ मज्जू्, हरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार एवं अन्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन औरंगाबाद के अध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह सह सचिव विकास कुमार सिंह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने विपि टूटन कुमार सौरभ के पूर्वी क्षेत्र की टीम में चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें शीघ्र ही जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कंपलेक्स में बुधवार को क्षेत्र चयन समिति की बैठक के बाद देर शाम विपिन का चयन की गई और इनके टीम में शामिल होने की घोषणा की गई। विपिन के चयन की सूचना मिलते ही जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि विपिन ने बिहार का नाम रोशन किया है।अगर इसे मौका मिला तो वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा। उनके द्वारा यह विश्वास भी व्यक्त किया गया कि विपिन देश के लिए भी कुछ करेगा क्योंकि उसकी क्षमता है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page