रैयतों को मुआवजे  की  भुगतान में तेजी लाने के लिए नबीनगर व कुटुम्बा में दिनांक 05.08.024 को विशेष शिविर आयोजित 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया है। परन्तु अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के निदेशानुसार मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु अंचलस्तरीय विशेष शिविर लगाने हेतु निम्नांकित तालिका के अनुसार तिथि निर्धारित की जाती है:-

- Advertisement -
Ad image

1. अंचल का नाम-नवीनगर

विशेष शिविर की तिथि-05.08.024

- Advertisement -
KhabriChacha.in

निर्धारित समय-10बजे से

कैम्प स्थल- सभा भवन नवीनगर प्रखण्ड परिसर

2.अंचल का नाम-कुटुम्बा

विशेष शिविर की तिथि-05.08.024

निर्धारित समय-10बजे से

कैम्प स्थल- सभा भवन कुटुम्बा प्रखण्ड परिसर

उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अंचल निरीक्षक / राजस्व अधिकारी जमावंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैप में ही सवंधित रैयतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे।

परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, औरंगाबाद अपने स्तर से परियोजना के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं संबंधित मौजों के हितबद्ध रैयतो को आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि को कैम्प मे उपस्थित होने की सूचना देने हेतु व्यापक रूप से पचार प्रसार करायेंगे एवं शिविर में उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page