औरंगाबाद। विवेवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के छात्रों ने नीट परीक्षा में शानदार सफलता पाई है। पौथु निवासी अनिल शर्मा एवम निर्मला देवी के सुपुत्र गौतम कुमार ने 99.88 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक में 2291वां स्थान पाया।उसके इस सफलता से माता-पिता, परिवार के सदस्य सहित पूरा गाँव प्रफुल्लित है।
वहीं नासरीगंज रोहतास निवासी बिहारी प्रसाद एवं सुनीता कुमारी की सुपुत्री समृद्धि सिंह ने 96.59 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर सफल रही।छात्रों के इस सफलता पर पूरे विद्यालय में हर्ष व्याप्त है।प्राचार्य एन के सिंह ने कहा कि विद्यालय में जिस लेवल से छात्रों को पढ़ाई करवाई जाती है उससे ऐसी सफलता आशान्वित है।
उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं अशोक कुमार वर्मा एवं सविता देवी ग्राम- मटपा सिमरी जिला-औरंगाबाद के सुपुत्र नवीन कुमार ने 95.8 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा परी प्रियदर्शिनी पिता- प्रकाश कुमार सिन्हा, माता- आरती सिन्हा गढ़वा, झारखंड निवासी ने 94.69 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर सबको गौरवान्वित किया।
अकोढ़ीगोला निवासी स्व. वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं माता सुशीला देवी के सुपुत्र अंकित कुमार में 94 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर सफलता का डंका बजाया है। विद्यालय के निदेशक डॉ शम्भू शरण सिंह चेयरमैन मनीष वत्स ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आपसब ने जिस क्षेत्र को चुना है वह बड़ा ही पवित्र क्षेत्र है।
चिकित्सक को दूसरा ईस्वर का दर्जा प्राप्त है अतः आप सब पूरी मेहनत, निष्ठा से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर राष्ट्र सेवा में अपनी भूमिका निर्वहन करें।पूरी दुनिया को भारतीयों से बड़ी उम्मीद है आप इस उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करते रहें। सफल छात्रो ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय द्वारा सृजित अनुशासन, शिक्षकों का मार्गदर्शन और मोटिवेशन, माता-पिता का आशीर्वाद और कठोर परिश्रम को दिया है।
इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार में हर्षोल्लास दिखा।कोऑर्डिनेटर सूची कुमारी ने कहा कि छात्रों की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास जारी है।हमसब चाहते है कि विद्यालय के छात्र-छात्रा अपनी रुची के अनुसार क्षेत्र का चयन करें और विद्यालय उनकी यात्रा में सहगामी बने।