शहरी इलाकों में लो वोल्टेज से बढ़ी परेशानी
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।प्रचंड गर्मी ने इन दिनों लोगों को मुश्किलें बढ़ा दी है। शहरी इलाके में जहाँ 4 से 5 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। वहीं ग्रामीण इलाके में 5 से 6 घंटे बिजली की आपूर्ति सेवा बाधित रह रही है। जिसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं शहरी इलाकों में लो वोल्टेज ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है।
यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है।वहीं ग्रामीण इलाका में तो अभी धान के बिछड़े डालने का समय है। जिसे लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से दिखने लगी है। ऊपर से हीटवेव के चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे हैं।
ज्ञान पुरी न्यू एरिया मुहल्ला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत सिंह ने बताया कि मैंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात की थी तो मुझे बताया गया कि पानी के जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण भरपूर रूप से अर्थिंग नहीं मिल पा रहीं है। जिसके कारण लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है एवं ट्रांसफार्मर भी खराब हो रहे हैं।
वही बिजली उपभोक्ताओं की दलील है कि समस्या चाहे जो भी हो इसे बिजली विभाग को दूर करनी चाहिए। क्योंकि हम सब तो समय से बिजली विभाग को बिल दे रहे हैं। तो फिर हम सब को सेवा भी मिलनी चाहिए।
वहीं ग्रामीण इलाका एचके फिटर में तो स्थिति और भी खराब है। जिसे दर्जनों गांव में लगातार 5 से 6 घंटे बिजली की कटौती से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। जहां धरती तवे के सामान जल रही है। एवं ऊपर से प्रचंड गर्मी लोग हाथ के पंखे झेलने पर मजबूर हैं।