औरंगाबाद जिला विधिज्ञ संघ में कार्यसमिति की बैठक आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया,
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बैठक में कई अहम फैसले लिया गया है सर्वप्रथम जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में कार्यरत सेवकों का वेतन में बढ़ोतरी किया गया और निर्णय लिया गया कि आज से नियमित आनेवाले अधिवक्ताओ का सदस्यता शुल्क संग्रह कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा,
फिर 15 अगस्त की झंडोत्तोलन की तैयारी पर चर्चा हुई तथा जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति के सदस्यों ने सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया है कि व्यवहार न्यायालय एवं जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सुरक्षा में सहयोग करें अधिवक्ता परिचय पत्र का प्रयोग करें,
अंत में जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और महासचिव जगनरायण सिंह ने कार्यसमिति के सदस्यों को अवगत कराया कि अधिवक्ता कल्याण कोषांग की बैंक जामा राशि जितना होना चाहिए, टीडीएस और बैंक ब्याज दर में गिरावट के कारण आधा हो गया है जो बहुत ही चिंताजनक है,