दादा तो नही रहे लेकिन नीट क्रैक कर सौम्या ने पूरा किया उनका सपना,99.74 अंक प्राप्त कर किया औरंगाबाद का नाम रौशन

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को नीट यूजी 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस रिजल्ट में बिहार के शशांक को देश भर में 14 हुआ रैंक हासिल हुआ है। वे 720 में 715 अंक प्राप्त कर बिहार के टॉपर बने हैं। वही बिहार के दूसरे टॉपर शशांक सिन्हा ने देश भर में 20 स्थान प्राप्त किया है।

- Advertisement -
Ad image

एनटीए द्वारा जारी नीट यूजी के द्वारा घोषित नतीजे में शहर के न्यू एरिया की सौम्या अग्रवाल ने 700 में 657 अंक प्राप्त कर औरंगाबाद का नाम रौशन किया है।सौम्या की इस सफलता पर मंगलवार से ही बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

सौम्या के पिता संजय अग्रवाल का न्यू एरिया में ही दवा का दुकान है।जबकि उसकी मां रीता अग्रवाल एक कुशल गृहणी है। सौम्या का एकेडमिक कैरियर भी काफी अच्छा है और इससे पूर्व की सभी परीक्षाओं में उसने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सौम्या ने बताया कि कोरोना के कारण उसने अपनी मेडिकल की तैयारी घर पर ही की है और उसकी तैयारी में उसकी मां के साथ साथ यूट्यूब का काफी योगदान रहा।उसने बताया कि यूट्यूब से ही वह सभी मैटेरियल प्राप्त करती थी और अपना डाउट भी क्लियर करती थी।

उसने कहा कि उसके दादा मुन्नू अग्रवाल की यह ख्वाहिश थी कि मैं डॉक्टर बनू और शुरू से ही मेरी भी रुचि नीट क्रैक करने की थी।लेकिन लगातार दो बार असफल होने के बाद तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर उनके सपने को पूरा किया।उसने कहा कि आज वे हमलोग के साथ नही हैं।लेकिन कही भी होंगे तो खुश जरूर होंगे।

सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है।क्योंकि उनकी प्रेरणा से ही वह आज इस मुकाम पर है।सौम्या की रुचि गाइनो, आर्थोपेडिक्स एवं कैंसर चिकित्सक बनने की है।लेकिन वह आगे डिसाइड करेगी कि इन तीनो में वह किसे चुनेगी।चिकित्सक बनने के बाद उसने जरूरत मंद मरीज की सेवा निशुल्क करने का संकल्प लिया है।

सौम्या ने अपने जूनियर को यह सलाह दी है कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नही होता। अपने लक्ष्य की प्राप्ति में ईमानदार प्रयास जारी रखें और कभी भी असफलता पर विचलित न हो।उसका सामना दुगुने उत्साह से करें,लक्ष्य हर हाल में प्राप्त होगा।उसने कहा कि आमतौर पर युवा मोबाइल का दुरुपयोग करते है।यदि सफलता प्राप्त करना है तो मोबाइल का उपयोग अपने कैरियर से संबंधित टॉपिक्स पर करो तभी सफलता कदम चूमेगी।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page