विहंगम योग शताब्दी महोत्सव के अवसर पर होगी 25 हजार कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद. बारुण थाना क्षेत्र के केशव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विहंगम योग शताब्दी महोत्सव को लेकर बैठक व सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वैदिक पुरोहित आचार्य मयंक शास्त्री व संचालन शिक्षक सुनिल संगम ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सदगुरु अनंत श्री सदाफलदेव महाराज, सदगुरू प्रथमाचार्य श्री धर्मचंद देव महाराज एवं सदगुरू आचार्य श्री स्वतंत्र देव महाराज के चित्रों पर माल्यार्पण कर स्वागतगान, मंगलगान के साथ बतौर मुख्य अतिथि के रुप समाजसेवी अदिति देवा मिल्स के निदेशक मनिष कुमार उर्फ मंटू सिंह, जिला सह संयोजक डा.श्यामनारायण प्रसाद, युवा समाजसेवी पियूष कुमार ने संयुक्त रुप से मंत्रोच्चार के साथ अखंड दीप को प्रज्जवलित कर किया.

- Advertisement -
Ad image

इस दौरान स्वर्वेद का पाठ परायण भी हुआ. वैदिक पुरोहित आचार्य मयंक शास्त्री ने बताया कि विहंगम योग शताब्दी महोत्सव को लेकर वाराणसी स्वर्वेद महामंदिर धाम मे अगामी इसी वर्ष 17 एवं 18 दिसंबर को 25 हजार कुंडीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ होगा. देश-विदेश भर से आए लाखों श्रद्धालुओं का जनसमूह होगा. इस दौरान पूर्व में अच्छे कार्य करने वाले 115 व्यक्तियों को प्रशस्तिपत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में औरंगाबाद, रोहतास, आरा, पटना, गया, पलामू और रांची से आए 135 योग्य महिला पुरुषों को विहंगम सुरक्षा बल के रुप में चयन करते हुए प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें औरंगाबाद जिला से रीता सिंह, मुन्नी देवी, प्रभा देवी, संजय कुमार, लव सिंह, डा.श्यामनारायण प्रसाद आरा से रीता देवी, रोहतास से मीरा देवी और रविंद्र कुमार छोटू को टीम लीडर के रुप में नियुक्त किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने बताया कि सभी लोग महोत्सव में सुरक्षा विधि व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे. यह संख्या 135 से बढ़ कर 700 तक जायगी. इधर मनिष कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन का प्रमुख उदेश्य ईश्वर की प्राप्ति है और यह तभी सम्भव है जब हम सदगुरू को जानेगें. आज के विकृत समाज के स्वरुप को बदलने के लिए आध्यात्म के पथ पर चलना चाहिए ताकि जाति, समाज और राष्ट्र का विकास हो सके. मौके पर लव सिंह, सुनिल यादव वीरनाथ, सौरभ कुमार, पियूष कुमार, अजय सिन्हा, धीरज गुप्ता, डा.प्रकाश कुमार, कैलाश सोनी, दिनेश सोनी, कलावती देवी, बेबी देवी, पुष्पा देवी, छोटू कुमार, टिंकू सिंह, नरेंद्र कुमार, जानकी यादव, नगीना देवी, मंजू देवी, रिंकी के साथ कई लोग मौजूद थे.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page