18 जुलाई  से 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड को लेकर चलाया जा रहा है विशेष अभियान लाभुक इसका जरूर लाभ उठाएं,डीएम 

3 Min Read
- विज्ञापन-

(औरंगाबाद)।जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना(MM-JAY) के अंतर्गत लाभार्थियों के कार्ड बनाने हेतु बैठक आहूत की गई।

- Advertisement -
Ad image

गौरतलब है कि मुख्य सचिव बिहार पटना के दिशा निर्देश के आलोक में जिले में दिनांक-18 जुलाई 2024 से दिनांक-31 जुलाई 2024 तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।

जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि जिले 5 दिन में मात्र 2046 आयुष्मान कार्ड ही निर्गत हुए हैं। मतलब प्रतिदिन मात्र 400 कार्ड ही बनाए जा रहे हैं जो लक्ष्य के अनुरप बहुत ही कम है। प्रतिदिन कम से कम 2500 कार्ड बनना चाहिए। इसके लिए हमें विशेष रणनीति बनाने की आवश्यकता है। जिले में अभी तक मात्र 38 प्रतिशत ही कार्ड बन पाए हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने इस बैठक के जरिए जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत इस अवसर का वे लाभ उठावें। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 18 से 31 जुलाई तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के दौरान अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली के दुकान अथवा नजदीकी पंचायत सरकार भवन पर पंचायती राज के कार्यपालक सहायक से संपर्क कर अपना तथा अपने पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

डीएम ने समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियन्वयन के लिए लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को वीसी के माध्यम से जुड़कर प्रतिदिन का अपडेट देनों का निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त सभी सीडीपीओ को प्रत्येक प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाओं के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनने को लेकर जागरूक कराने का निर्देश दिए।

साथ ही साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने स्तर से इसे मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिए।

उक्त बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, सिविल सर्जन, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page