सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तवीरों को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में कई लोगो मे बढ़-चढ़कर अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया. सभी रक्त दाताओं को रक्त वीर सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए नेशनल एंटी करप्शन के बिहार प्रदेश प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन समय-समय पर मानवता की रक्षा के लिए होना चाहिए. ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते है.

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है. एव व्यक्ति के रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है, क्योंकि हमारा रक्त मुसीबत में किसी के भी काम आ सकता है और रक्तदान कर हम एक अनजान से खून का रिश्ता बना लेते हैं, जिससे किसी के जीवन के रक्षक बन सकते हैं.

चिकित्सक डॉ रवि रंजन ने बताया कि रक्तदान शिविरों के माध्यम से हम प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिन्दगियों को बचाने का काम करते हैं. रक्तदान के फायदे और मानवता के लिये इसकी आवश्यकता के विषय में अधिक से अधिक लोग जागरूक हों इसके लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन होने चाहिए. उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है. किसी के लिए यह एक जीवनदान है. रक्तदान करना मानवता के परिचालक हैं. इस दौरान करिश्मा सिंह ने भी सभी लोगों से रक्तदान करने के प्रति अपील की और कहा कि हर व्यक्ति को मानव रक्षा के लिए रक्तदान करना चाहिए यह सबका मौलिक कर्तव्य है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page