इजराइल में  पांच दिवसीय  प्रतिनिधि मंडल में अति विशिष्ट कुलपति प्रतिनिधिमंडल में  शामिल होने का प्राप्त हुआ आमंत्रण

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया।मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही को इजराइल सरकार की ओर से इजराइल में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय (21 से 25 जुलाई) अति विशिष्ट कुलपति प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है।

- Advertisement -
Ad image

इस आशय का आमंत्रण पत्र भारत में इजरायल के राजदूत श्री नेओर गिलोन की ओर से मगध विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है । उपरोक्त प्रतिनिधि मंडल में भारत के चुनिंदा विश्वविद्यालयों के कुलपति एवम अति प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रमुख शामिल होंगे।

इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य उद्देश्य भारत और इजरायल के मध्य सार्थक सहयोग एवं संवाद को बढ़ावा देना है ।उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से कुलपति एवं संस्थाओं के प्रमुख

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इजरायल के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयो और पर्यटन स्थलो का भ्रमण कर इजराइल के समृद्ध सांस्कृतिक और शैक्षणिक विरासत से परिचित होंगे । साथ ही साथ दोनों देशों के मध्य शैक्षणिक सहयोग एवं संबंधों को बढ़ावा देने की गतिविधियों पर सार्थक विमर्श किया जायेगा।

उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल का एक अन्य मुख्य उद्देश्य दोनों देश के समुदायों के मध्य सार्थक संवाद स्थापित करना है। उपरोक्त कार्यक्रम के लिए कुलपति को राज्य सरकार एवं कुलाधिपति कार्यालय के द्वारा अनुमति प्राप्त हो गई है।

उपरोक्त कार्यक्रम का समस्त व्यय इजराइल सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा। इस अति प्रतिष्ठित शैक्षणिक भ्रमण प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से मगध विश्वविद्यालय वैश्विक पटल पर अपनी पहचान सुनिश्चित करेगा। विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रों तथा पदाधिकारीगण एवम शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कुलपति जी के इस यात्रा में शामिल होने पर अपार हर्ष व्यक्त किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page