औरंगाबाद के समाजसेवी एवं देश के 5 राज्यों में रक्तवीर के सम्मान से सम्मानित हो चुके रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह अब स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे है।
बिना किसी के सहयोग से वे खुद की राशि से जानकोप पंचायत के गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने, सभी बच्चों के समय समय पर टीकाकरण कराने और हर राशनकार्डधारी के आयुष्मान कार्ड बनवाने के भागीरथ प्रयास में जुटे हुए हैं।इसी प्रयास के तहत वे उर्दीना स्वास्थ्य केन्द्र में हेल्थ एजुकेटर, एएनएम,आशा के साथ
बैठक किया।बैठक में गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव, बच्चों का टीकाकरण,आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक कर लाभ दिलाने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई एवं इस अभियान में सहयोग करने की बात कही गई।सर्वप्रथम उन्होंने आशा से उर्दीना स्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित सात गांवों के गर्भवती महिलाओं की सूची मांगा।
बमेंद्र ने बताया कि उनके अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद का काफी सहयोग मिल रहा है। हमारा प्रयास है सरकार की स्वास्थ्य सेवा की विभिन्न योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने का और वे हर हाल में अपने प्रयास में सफल होंगे।