औरंगाबाद पुलिस ने कासमा थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप एक विधवा के साथ हुए दुष्कर्म मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है और इस मामले में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता कर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नंद विश्वकर्मा कासमा थाना क्षेत्र के पचार गांव का रहने वाला है और वह काफी दिनो से सुनसान इलाकों में जानें वाली महिलाओं और लड़कियों से छिनतई तथा दुष्कर्म करता आ रहा था। उसके द्वारा ऐसी कई घटना को अंजामंडीय जा चुका था। मगर एक भी मामला युवतियों एवं महिलाओं द्वारा संकोचवश थाने में रजिस्टर नही कराया जा सका था जिसके कारण यह पुलिस के पकड़ से बाहर था।
एसपी ने बताया कि बीते 24 जून को कासमा थाना में एक 42 वर्षीय विधवा महिला ने मामला दर्ज करते हुए बताया था कि हैं कि जब वह सरावत गांव स्थित धावा नदी पार कर रही थी तभी पीछे से एक 42 वर्षीय युवक उस पर हमला कर उसे बेहोश कर देता है और पास की ही एक झाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म करता है।महिला के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर खुद के निर्देशन में एसआईटी का
गठन किया गया। इस टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार एवं पुलिस उपाध्यक्ष सह साइबर थानाध्यक्ष डॉ अनु कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान तथा पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पूछ-
ताछ में अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं। इसके पास से तीन कीपैड और दो एंड्राइड मोबाइल फोन तथा अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहना गया अंडर गारमेंट्स, जिसमें खून लगा हुआ था उसे बरामद किया गया है।