औरंगाबाद।शहर के सब्जी मंडी में कार्यरत एक पोलदार की मंगलवार की रात आम ढोने के दौरान गिरने से मौत हो गई। मृतक पोलदार की पहचान माली थाना क्षेत्र के फुलडीहा गांव निवासी 55 वर्षीय सुभान साव के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि वे सब्जी मंडी में पिछले 25 वर्ष से काम करते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभान साव प्रतिदिन की तरह आज भी रात्रि में अपने काम में लगे हुए थे और वे ट्रक से आम का बोरा उतार रहे थे।
इसी दौरान बोरा ढोने के दौरान वे गिर पड़े। जिन्हे सब्जी मंडी के दुकानदार एवं पोलदारों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मगर चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।