औरंगाबाद।ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी पुल के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर के बाद दूसरा बाइक सवार भागने में सफल रहा। मृतक महिला की पहचान ओबरा थाना के ही पोकठा गांव निवासी मनोज पासवान की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों पति पत्नी बाइक से सवार होकर ओबरा बाजार स्थित एक बैंक पैसे की निकासी के लिए आ रहे थे और हादसे का शिकार हो
गए। स्थानीय लोगो ने दोनो घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया जहां चिकित्सकों ने दोनो की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मगर सदर अस्पताल आने के क्रम में ही उर्मिला देवी की मौत हो गई। हालाकि परिजन संतुष्टि के लिए सदर अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया
मगर चिकित्सक ने उर्मिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नगर थाने की पुलिस शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनो को सौप दिया है।