औरंगाबाद।शहर के दानी बिगहा स्थित किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज सोमवार को एक बार फिर हंगामे का गवाह बन गया और इस हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस को कैंपस में आकर हस्तक्षेप करना पड़ा।
कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि फी मामले को लेकर वह प्रिंसिपल से मिलने उनके चेंबर में गई। तो उस वक्त वे किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। मैने जब उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए आवाज दी तो वे गुस्से में आग बबूला होकर मुझे डांटकर भागा दिया।
डांट सुनकर मैं नर्वस हो गई। सामान्य होने पर फिर जब उनसे मिलकर फीस से संबंधित बात करना चाही तो वे आग बबूला होकर मुझे पीटते हुए बाहर तक लाई। ऐसा होता देख कई और छात्र छात्राएं फीस की मांग को लेकर हंगामा किया और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
इधर प्रिंसिपल से इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल नंबर नॉट रिचेबल बताया जिससे उनका पक्ष नहीं रखा जा सका। पक्ष मिलते ही उनकी भी बातें रखी जाएगी।