मदनपुर के पचरुखिया जंगल से तीन प्रेशर आइइडी बरामद, किया गया डिफ्यूज

1 Min Read
- विज्ञापन-

मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने तीन प्रेशर आइइडी बरामद किया है. हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है और न ही इससे संबंधित कोई प्रेस रिलीज जारी किया है.

- Advertisement -
Ad image

संभावना जताई जा रही है की छापेमारी में और भी आईईडी प्राप्त हो सकते है.मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ही प्रेशर आइईडी बम को प्लांट किया गया था. जंगल में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर कोबरा 205 के जवानों और मदनपुर थाना की पुलिस टीम पचरुखिया के जंगली इलाकों में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि इस इलाके में तीन प्रेशर आईडी को सुरक्षा कर्मियों ने बरामद किया है यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रेशर आईडी को विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया गया. गौरतलब है कि हाल के दिनों में नक्सल प्रभावित पचरुखिया व बांध गोरिया के जंगलों से पुलिस ने भारी मात्रा में केन बम और प्रेशर आईडी बरामद किया है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page