औरंगाबाद।रफीगंज थाना क्षेत्र के कजपा गांव स्थित बधार में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से मवेशी चरा रहे एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. वहीं एक किशोर झुलसकर घायल हो गया. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी बूटानी पासवान के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. वही घायल की पहचान उसी गांव के उपेंद्र पासवान के पुत्र सोम कुमार के रूप में हुई है.
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अंकित और सोम दोनों बधार तरफ मवेशी चराने गए थे. उसी दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगी. दोनों किशोर बारिश से बचने के लिए कही छिपने को सोच ही रहे थे कि अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद ग्रामीण व परिजन दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए कजपा गांव के ही एक निजी क्लिनिक लेकर गए. स्थानीय डॉक्टरों ने दोनों का उपचार किया. इसके बाद अंकित की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही अंकित को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. फिलहाल सोम कजपा के ही एक निजी क्लिनिक में इलाजरत है.