रायपुरा गांव में मां सत्यचंडी के दरबार में आकर गुम हुई किशोरी को परिजन ले गए घर,सोशल मीडिया से मिली जानकारी 

1 Min Read
- विज्ञापन-

सदर प्रखंड के रायपुरा गांव स्थित मां सत्यचंडी के दरबार में पूजा करने आई किशोरी अपने घर न जाकर वही भटक गई। भटकने के बाद किशोरी से पूछे जाने पर अपना पता सही नही बता पा रही थी। इसकी सूचना स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह को

- Advertisement -
Ad image

लगी तो उन्होंने किशोरी का विडियो बनाकर मीडिया को दिया और विडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट कराया और किशोरी को मुफस्सिल थाना को सुपुर्द किया। वीडियो वायरल की जानकारी किशोरी के पिता जनकोप निवासी रामा सिंह चौहान

को लगी और उन्होंने मुफस्सिल थाना जाकर अपनी बेटी को प्राप्त किया। श्री चौहान ने बताया कि उनकी बच्ची थोड़ी मानसिक स्थिति से कमजोर है।जिसके कारण वह गांव की महिलाओं के साथ पूजा करने आई होगी और भटक गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page