जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की ओबरा प्रखण्ड निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में गुरुवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा ओबरा प्रखण्ड निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

- Advertisement -
Ad image

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत भूमिगत जल को रिचार्ज करने हेतु छत वर्षा जल संचयन रचनाओं के निर्माण हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिये। इस संरचनाओं के निर्माण से वर्षा काल में वारिश के पानी को सीधे भूमि के अन्दर भेजने की व्यवस्था रहती है।

प्रत्येक पंचायतों में इससे संबंधित बैनर लगाने का निदेश दिये गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ओबरा प्रखण्ड के गैनी पंचायत के मुखिया द्वारा छत वर्षा जल संचयन निर्माण कराने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मनरेगा अन्तर्गत प्रोग्राम पदाधिकारी ओबरा को महिला मजदूरों को जॉव कार्ड बनाने का निदेश एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण यथाशीघ्र कराने का निदेश दिया गया।

PH.E.D कनीय अभियन्ता को प्रखण्ड अन्तर्गत सभी खराब चापाकल मरम्मत एवं नल-जल मरम्मत कराने का निदेश दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्र तथा ओबरा बजार में NH 139 पर अवस्थित नाली सफाई कराने का निर्देश दिए।

गरीब गर्भवती, कुपोषित महिलाओं तथा बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार करने हेतु जन प्रतिनिधियों को प्रेरित किया गये।

पन्द्रहवीं वित्त आयोग एवं षष्ठम वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं को पूर्ण होने के पश्चात् जाँच कर भुगतान करने एवं लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिये।

ग्रामीण क्षेत्रों जनहित में मूलभूत सुविधा को प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिये। सरकारी योजनाओं का लाभ, योग्य व्यक्तियों तक पहुँचाने का निदेश दिया गया। तथा सभी पदाधिकारियों को ससमय कार्यालय आने और ससमय बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में एसडीओ दाउदनगर समेत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page