देव संघर्ष समिति के बैनर तले औरंगाबाद जिले के नाम देव करने को लेकर बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिला का नाम देव हेतू की जायेगी सभी प्रक्रिया पूर्ण। आज दिनांक 30/06/ 2024 दिन रविवार को देव किंकर नाट्य कला मंच के समीप श्री दुर्गा मंदिर के प्रांगण में जिला देव संघर्ष समिति के बैनर तले एक बैठक की गई। बैठक सूर्य भगवान एवं देव धाम के जयकारों के साथ प्रारंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री रामधारी सिंह के द्वारा हुई। बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया की जिले का नाम देव करने के लिए देव नगर पंचायत से ही कार्य प्रारंभ करना उचित होगा।

- Advertisement -
Ad image

इस प्रक्रिया में आम जनप्रतिनिधि का सहयोग लेना,हस्ताक्षर अभियान चलाना, लोगों में जगरूकता एवं सक्रियता को बढ़ावा देना होगा।

वक्ताओं ने कहाँ की जिला देव के लिए लगातर प्रयसरत रहने की जरूरत है लोगों ने कहा की 21 सदस्य समूह बनाकर जिला देव के लिए आगे बढें।लगातर आम लोग एवं जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए उक्त मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए।वहीं जिले भर के जनप्रतिनिधियों से मांग को विधानसभा एवं लोकसभा में उठाने की मांग भी की गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बैठक में कृष्ण दुबे, संजय कुमार मेहता,देव के पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता,बलराम सिंह चंद्रवंशी,दीपाक गुप्ता,अपिश्वर सिंह ,उपेंद्र सिंह,मनोज सिंह परमार,चंदन कुमार, पवन पांडेय,उपेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार सिंह सुनील प्रताप आदि अपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page