औरंगाबाद के जिला प्रवक्ता रहे वरीय राजद नेता डॉ. रमेश यादव ने रविवार को एक प्रेसवार्ता जारी कर बताया कि औरंगाबाद के नवनिर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा के वार्ता, प्रयास एवं दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत आज से उत्तर कोयल नहर में पानी छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि किसानों को पहले यही पानी 8 से 10 जुलाई से प्राप्त होता था।
परंतु सांसद के संवेदनशीलता की वजह से नहर में पानी पहले विभाग द्वारा पहले ही छोड़ा गया। राजद नेता ने बताया कि सांसद ने चुनाव में जनता से वादा किया था और उस दिशा में पूरी सक्रियता से काम भी कर रहे हैं। दिल्ली से लौटने के बाद पदाधिकारियों के साथ उत्तर कोयल नहर के विभिन्न आरडी का दौरा कर झारखंड के पदाधिकारियों एवं झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर सिंचाई की तकनीकी समस्या का समाधान युद्ध स्तर पर किया जाएगा।