बिहार में गिरती शिक्षा स्तर की जिम्मेदार जनता है:- पूर्व डीआईजी विनोद कुमार सिंह

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना पालीगंज राहुल कुमार 

- Advertisement -
Ad image

बिहार पटना पालीगंज बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था का जिम्मेदार जनता है।” ये बाते स्थानीय बाजार स्थित शांति नगर मुहल्ले में शनिवार को बिहारी भैया प्ले स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे आईपीएस सह बिहार के पूर्व डीआईजी सह पंजाब सरकार के सलाहकार सह उत्तराखंड के जेल सुधार समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने कहा।

जानकारी के अनुसार बच्चों के भविष्य निर्माण को देखते हुए पालीगंज बाजार स्थित शांति नगर मुहल्ले में शनिवार को बिहारी भैया प्ले स्कूल का उद्घाटन पूर्व डीआईजी सह आईपीएस बिनोद कुमार सिंह ने बिधिवत रूप से रिबन काट कर किया। मौके पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि बिहार में शिक्षा का स्तर जो है दिन प्रतिदिन गिरते जा रहा है जिसको देखते हुए बिहारी भईया ने एक पहल किया और पालीगंज शहर को चुना जहां उन्होंने प्ले स्कूल का कॉन्सेप्ट लेकर के आए हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसमे वैसे बच्चे जो पैसे के अभाव में पढ़ नहीं पाते हैं उनके लिए इन्होंने निशुल्क नामांकन, निशुल्क पुस्तक, निशुल्क पोशाक व अन्य वस्तुएं निशुल्क प्रदान कर समाज में एक अच्छा शिक्षा का माहौल बनाने का प्रयास किया है, जो बहुत ही सराहनीय है। वही विद्यालय के संचालक बिहारी भईया उर्फ सुमित संगम ने बताया कि पालीगंज में प्ले स्कूल को कॉन्सेप्ट के साथ एक्टिविटी क्लब का रूप दिया हूँ जिससे बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख सकते हैं।

मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार, मयंक मौलेश्वर, विनोद कुमार गुप्ता, दिनेश प्रसाद गुप्ता, सुमित गुप्ता, पिंकी गुप्ता, विमल जी, बिट्टू कुमार, रिंकू गुप्ता, शरत कुमार, बंटी, पंकज, राकेश, पिंकू, कृष्ण देव प्रसाद, शशि जी मौजूद रहें।

Share this Article

You cannot copy content of this page