भैंस चराने गए दो युवकों के वज्रपात के चपेट में आने हुई मौत,पूर्व मंत्री नें व्यक्ति की गहरी संवेदना

2 Min Read
- विज्ञापन-

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने बहुत ही दुःखी मन से कहा है कि आज मेरे पैतृक गांव बुधन बिगहा बेला में वज्रपात की चपेट में आने से जीतन यादव पिता स्व जदुनी यादव उम्र लगभग 45 वर्ष एवं लल्लू यादव पिता स्व मुखदेव यादव उम्र लगभग चालीस वर्ष की भैंस चराने के दौरान मौत हो गई।

- Advertisement -
Ad image

जानकारी के अनुसार गांव से पश्चिम बधार में दोनों युवक भैंस चराने के लिए आए थे इसी बीच गरजा-मलका के साथ बारिश सुरू हो गया उसी क्रम में आकासीय बिजली गिरने से दोनों युवकों का घटना स्थल पर ही मौत हो गई।इस दर्दनाक घटना से परिवार जनों सहित पुरे गांव इलाके में कोहराम मच गया। दोनों लड़के अत्यंत मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के थे।जैसे ही घटना की जानकारी गांव के ही दुग्धेश्वर मेहता एवं क्रेश पासवान के द्वारा मुझे दिया गया इस बुरी खबर सुनते ही मैं मर्माहत हो गया। दोनों लड़के एवं उनके परिवार मेरे अत्यंत प्रिय थे।

मैने घटना की जानकारी तुरंत टंडवा थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी नवीनगर को दिया ताकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराते हुए मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से पांच -पांच लाख रुपए सहित अन्य राहत सामग्री दिया जा सके।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि स्व जीतन यादव एवं स्व लल्लू यादव को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं महा संकट के इस घड़ी में परिवार जनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

Share this Article

You cannot copy content of this page