राजेश मिश्रा
गया सचिव, वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम(N- CAP) के तहत वायु गुणवत्ता अनुश्रवण समिति (Air quality monitoring committee )की बैठक दिनांक 25 जून 2024 को आहूत की गई । बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से के द्वारा बतलाया गया कि गया नगर निगम में गत वर्ष की तुलना में प्रदूषण स्तर में 30% की कमी आई है जो बिहार में प्रथम स्थान है। जबकि पटना नगर निगम में केवल 8% एवं मुजफ्फरपुर नगर निगम में केवल चार प्रतिशत की कमी आई है।
प्रदूषण स्तर में कमी आने का मुख्य कारण कचरा संग्रहण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ,निगम के द्वारा सीएनजी (CNG)वाहनों का उपयोग के साथ-साथ वॉटर स्प्रिंकलर (water sprinkler)के द्वारा लगातार मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव है। नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट
प्रबंधन(C&D waste management)का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। निर्माण एवं विध्वंस प्रबंधन प्रसंस्करण संयंत्र लगाने हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। निर्माण एवं विध्वंस प्रसंस्करण से प्रदूषण स्तर में और भी कमी आने की संभावना है। वन विभाग एवं नगर निगम के द्वारा गया नगर निगम में आगामी मानसून के समय व्यापक वृक्षारोपण का कार्य कराया जाएगा साथ ही साथ खुले
में निर्माण एवं विध्वंस सामग्री को रखने पर ₹5000 दंडाधिरोपित किया जाएगा । इसके अतिरिक्त कचरा जलाए जाने की घटना पर भी दंड अधिरोपित किया जाएगा । कचरा जलाए जाने की घटना को रोकने हेतु शीघ्र ही ट्रांसफर स्टेशन (Transfer station)का निर्माण भी कराया जाएगा । बिना ढके निर्माण कार्य करने पर भी ₹5000 दंडाधिरोपित किया जाएगा।
नगर आयुक्त महोदया के द्वारा बतलाया गया कि गया नगर की सभी सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक (End to End pavement) का कार्य कराया जाएगा। बैठक में सदस्य सचिव ,बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ,नगर आयुक्त पटना नगर निगम एवं नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर नगर निगम भी उपस्थित थे।