बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की 137वीं जयंती पर डीएम ने माल्यार्पण कर किया भावभीनी  श्रद्धांजलि अर्पित 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में मंगलवार को जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की 137वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में अनुग्रह नारायण मेमोरियल भवन अवस्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

- Advertisement -
Ad image

इस दौरान जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अनुग्रह बाबू के योगदान पर संबोधन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अनुग्रह नारायण सिंह आधुनिक बिहार के निर्माताओं में से एक थे. भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद तथा राजनीतिज्ञ के रूप में उनकी पहचान है. उन्होंने इस राज्य को कृषि राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई।

उनके द्वारा बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान खोला गया तथा उनके द्वारा विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लिए भूमि दान में दिए गए। बिहार में उनका जो योगदान है. कभी उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है.उनकी लोकप्रियता के कारण ही उन्हें बिहार विभूति के रूप में जाना जाता है. जिला पदाधिकारी महोदय ने अनुग्रह बाबू के सभी कार्यों के भूरी भूरी प्रशंसा की।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर सचिव,अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक समिति के अभिषेक प्रताप सिंह, समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share this Article

You cannot copy content of this page