पिछले एक महीने से एटीएम में घुसकर धोखाधड़ी करने वाले तीन चोरों को रविवार को बैंक अधिकारियों की सतर्कता एवं सायबर थाने के पुलिस की सक्रियता से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद साइबर थाना पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है और चोरों ने किस किस एटीएम से कितने कितने पैसे उड़ाए उसकी जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार शाखा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा स्थित एटीएम में तीन चोर प्रवेश कर गए और एटीएम वाले जगह पर फेविक्विक डाल दिया।
फेविक्विक डालने के बाद एक कस्टमर का कार्ड फंस गया। जिसकी सूचना कस्टमर ने ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार को दी। सूचना मिलते ही उनके द्वारा महाराजगंज रोड स्थित बड़ौदा बैंक के दूसरी शाखा के मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह को दी। प्रवीण कुमार सिंह ने एसपी को देते हुए चोरों का पूरा हुलिया बताया। एसपी ने इसको लेकर सायबर थाना की डीएसपी डॉ अनु कुमारी को देते हुए प्रवीण कुमार से समन्वय स्थापित कर चोरों को पकड़ने की जिम्मेवारी दी। डॉ अनु ने एटीएम का सीसीटीवी फुटेज मंगाया और तुरंत धावा बोलते हुए तीनों आत्म चोरों को धर दबोचा।
गौरतलब है कि प्रवीण कुमार सिंह खुद अपने घर में लाखो रुपए की सामग्री एवं नगद चोरी के शिकार हो चुके है। हालांकि उनके यहां के मामले का उद्भेदन तो नहीं हो पाया लेकिन वे अन्य जगहों पर चोरी की घटना होने के बाद वहां पहुंच जाते है और चोरों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करते है। आज पकड़े गए तीनों चोरों को गिरफ्तार करने में उनकी भूमिका की भी सराहना की जा रही है।