पथ प्रदर्शक ने जनकोप पंचायत में शुरू किया गर्भवती महिलाओं का सर्वे कहा  घर जाकर की जाएगी आवश्यक जांच,बमेंद्र

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद!औरंगाबाद की चर्चित स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श बनाने के लिए बारुण प्रखण्ड अंतर्गत जनकोप पंचायत को गोद लिया है।

- Advertisement -
Ad image

प्राथमिकता के आधार पर गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह ने सर्वे शुरू कर दिया है।बुधवार को गर्भवती महिलाओं का सर्वे करने जनकोप पंचायत के सोहर बीघा गांव पहुंचे और आशा प्रमिला देवी के सहयोग से पांच गर्भवती महिलाओं से मिले।

सोहर बीघा में पांच गर्भवती महिलाएं रीता देवी,चंचला देवी, आरती देवी,सीमा कुमारी एवं प्रियंका कुमारी हैं जिनमे से दो महिला निजी क्लीनिक के देख रेख में अपना इलाज करा रही हैं । बमेंद्र ने उन गर्भवती महिलाओं को सरकार के स्वास्थ्य विभाग की योजना से अवगत कराते हुए सरकारी अस्पताल में ही प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बमेंद्र ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पताल में हर तरह की उत्तम सुविधा उपलब्ध है।साथ ही सिजेरियन की भी व्यवस्था है।अपना मोबाइल नंबर देते हुए बमेंद्र ने कहा की जब भी आवश्यकता हो मुझसे संपर्क करें।सुरक्षित प्रसव के लिए हमारी संस्था का पूरा सहयोग रहेगा।

बमेंद्र ने पुनः स्पष्ट किया की बिना किसी से आर्थिक सहयोग प्राप्त किए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग एवं खुद के संसाधन से यह प्रयास कर रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page