औरंगाबाद में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 3 आईईडी को किया गया बरामद

2 Min Read
- विज्ञापन-

मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन आईईडी को बरामद करते हुए उसे यथास्थान विनष्ट कर जवानों ने उनके मंसूबों पर लगातार दूसरी बार पानी फेर दिया है।

- Advertisement -
Ad image

गौरतलब है कि 9 मई को नक्सलियों की ऐसी ही गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीआरपीएफ की कोबरा एवं मदनपुर पुलिस ने 3 से 4 किलो वजन के चार आईईडी को बरामद कर उन्हें विनष्ट किया था और कई सुरक्षा बलों के जवानों की जान बचाई थी।

उक्त तिथि को बरामद आईईडी के बाद एसपी स्वप्ना गौतम के निर्देश पर नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने को।लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 के द्वारा संयुक्त रूप से मदनपुर थाना क्षेत्र के के चकरबंधा के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र के आसपास कुछ पॉइंट को चिन्हित करते हुए लगातार तीन दिनों से छापेमारी अभियान चलाई गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस छापेमारी अभियान के तहत 10 मई को 12:15 बजे लड़ुइया पहाड़, बंदी, करीबाडोभा के पास से चार किलोग्राम का एक प्रेशर आईडी,12 मई को लड़ुइआ पहाड़, शिकारी कुआं, करीबा डोभा के पास से 3 किलोग्राम का एक प्रेशर आईईडी तथा 14 को लड्डूया पहाड़, सिमरिया डाह के पास से 3 किलोग्राम का एक प्रेशर आईडी बरामद किया गया और जिन्हें यथावत स्थान पर नष्ट भी कर दिया गया। एसपी ने बताया कि लगातार हो रही इस छापेमारी अभियान के फलस्वरुप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है और उनके हौसले पस्त हुए हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page