औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की कैसेट में आकर एक साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की स्थिति देखकर चित्कार कर उठे। जानकारी पर पहुंची जम्होर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।
मृतक की पहचान जम्होर के ही मोर डिहरी निवासी 53 वर्षीय नंद किशोर चाैधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि नंदकिशोर अपनी साइकिल से घर आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे के बाद साइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।