Ele trace App के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया के दौरान लोकेशन एवं उपस्थिति पर  रखी जाएगी नजर 

2 Min Read
- विज्ञापन-

काराकाट लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 1 जून 2024 को संपन्न किया जाना है भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रति नियुक्त एफ एस,एस एस टी के द्वारा किए गए कार्यों के अनुश्रवण एवं समीक्षा के क्रम में एफएस एवं एस एस एसटी के नोडल पदाधिकारी मेराज जमील की अध्यक्षता में वी सी के माध्यम से समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत की गई

- Advertisement -
Ad image

बैठक की जानकारी देते हुए एफ एस और एस एस टी के सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार ने बताया कि बैठक में प्रतिनियुक्त संबंधित पदाधिकारी को लोकसभा के सफल एवं नियमानुसार संचालन हेतु कई निर्देश दिए गए सहायक नोडल पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कंपेडियम के अनुसार एस वो पी से अवगत कराया गया तथा इसी कंपेडियम के आलोक में कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया.

सभी प्रतिनिधित्व कर्मियों को अपने मोबाइल में Ele trace App को डाउनलोड करने संबंधी निर्देश दिए गए ताकि इस ऐप के माध्यम से लोकेशन एवं उपस्थिति पर नजर रखी जा सके. सहायक नोडल पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्ति कर्मी एवं पदाधिकारी को अपने मोबाइल फोन में E sms App डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है ताकि उनके द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जा सके।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि अपने अपने मोबाईल फोन में Cvigil App डाउनलोड कर लें ताकि इस ऐप पर प्राप्त शिकायत एवं परिवाद के आलोक में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके. वी सी के माध्यम से संपन्न इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्रतिनियुक्त सभी एफ एस एवं एस एस टी, आई टी मैनेजर आदि उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page