केशव कुमार सिंह
बुधवार की सुबह जम्होर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित यात्री शेड से एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद की है।जिसकी पहचान नहीं हो सकी हैं।पता चला की उक्त गांव के लोग सुबह में टहलने के लिए रोड़ की तरफ आए हुए थे, तभी देखा की यात्री शेड में एक अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ हैं।
जिसके बाद घटना की जानकारी जम्होर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।इधर जम्होर थाना प्रभारी राजकिशोर प्रसाद ने बताया की अपने स्तर से उसकी पहचान के लिए काफी कोशिश किया,लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
वैसे शव देखने से लग रहा है की उसकी मौत लू लगने से हुई है,हालाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली पता चल सकेगा।फिलहाल शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक थाना में रखा जायेगा।