प्रदीप भारद्वाज
आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गांव में स्थित गांधी आजाद पब्लिक स्कूल का मंगलवार की संध्या शानदार 21वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत आगत अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया।
गांधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शौकत अली ने बुके व माला पहनाकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक नाटक, गीत-संगीत कव्वाली आदि प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों का मन मोह लिया और ताली बजाने को मजबूर कर दिया विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विद्या ज्योति, डॉक्टर उदय कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार, वीरेंद्र पाठक, सर सैयद मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर आतिफ कमाल, हारीश कमाल, अबू अरीबा, सेंट मरियम स्कूल के डायरेक्टर कैफी खान, ग्लोबल स्पोकेन सेंटर के संचालक वसीम खान, प्रेम प्रकाश मिश्रा, बिहार आजकल के एडिटर इमरान अली, पैक्स अध्यक्ष राशिदुल हक, नदीम अख्तर, मुंशी नईमुद्दीन,डॉ जाकिर अहमद,
मोइन हैदर, हिफजूल रहमान रिंकू, मास्टर नसीमुद्दीन, मोहम्मद मुर्तजा, तौकीर आलम, शम्स तबरेज आलम, बशीर अंसारी, कुंदन कुमार, शुभम कुमार सिंह, समेत सैकड़ो बुद्धिजीवी उपस्थित थे। मंच का संचालन उक्त स्कूल की श्वेता कुमारी, जेबा परवीन, शाहिद अंसारी, अलीशा इश्तियाक, इफरा रियाज ने बेहतर अंदाज में किया। अंत में स्कूल के प्राचार्य हाजी जहीर अनवर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।