गया नगर आयुक्त ने  उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को किया सम्मानित सफाई मित्रों ने जताया आभार 

2 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया नगर निगम के द्वारा स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ”Star performer of the month” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों को निगम आयुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया।

गया नगर निगम की नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्र, झाड़ूकश एवं ड्राइवरो को सम्मानित किया गया। माह मार्च 2024 में किए गए कार्य के मूल्यांकन के उपरांत “स्टार परफॉर्मर ऑफ़ द मंथ” को SCROLL OF HONOUR दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

ड्राइवर में श्री दीपक कुमार एवं श्री रविकांत सिंह ,डोर टू डोर सफाई मित्र, वार्ड 20 से रमेश कुमार एवं लक्ष्मण माझी , झाड़ूकश में अनीता देवी, वार्ड 51 एवं दुर्गा देवी, वार्ड 7 एवं जोनल प्रभारी श्री अनंत कुमार मिश्रा को SCROLL OF HONOUR देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में श्री शिवनाथ ठाकुर उपनगर आयुक्त, आसिफ सिराज नगर प्रबंधक ,शैलेंद्र कुमार सिंह सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी श्री मोनू कुमार, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी शुभम कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री चंद्र मोहन उपस्थित थे। निगम आयुक्त महोदया से सम्मानित होने के उपरांत सफाई मित्र काफी खुश दिखे।

निगम आयुक्त महोदया ने बताया इस कार्यक्रम के होने से सफाई कर्मियों में अच्छा कार्य करने की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। नगर निगम के सफाई कर्मी एवं पदाधिकारी नगर को स्वच्छ रखने में लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। चैती छठ, ईद ,रामनवमी जैसे पर्व में निगम के कर्मियों ने सामूहिक रूप से कार्य करने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है ।

लोकसभा चुनाव 2024 में निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी मतदान केंद्र की साफ साफ सफाई निगम के कर्मियों द्वारा की गई साथ ही साथ निगम के स्वामित्व वाले मतदान केंद्र पर अस्थाई शेड, चलंत शौचालय , चार्जिंग पॉइंट, पानी के टैंकरों के अतिरिक्त R.O का शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page