गया एलपीए संख्या 1301/2018 में माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित आदेशानुसार बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 2014 के विज्ञापन संख्या 46, 50, 53, 58 और 65 के तहत अनुशंसित उर्दू, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और भौतिक विज्ञान विषयों का काउंसलिंग दिनांक 25 अप्रैल 2024 को किया गया था।
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही के आदेशानुसार सभी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति आज कर दी गई है । रवि शंकर कुमार, राकेश राय और विश्वतोष मिश्र को मगध विश्वविद्यालय परिसर के क्रमशः इतिहास विभाग,समाजशास्त्र विभाग एवम भौतिकी विभाग में नियुक्ति की गई है।
जुबैर आलम एवम मो इरसादुदौल्ला को रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय औरंगाबाद, अशोक कुमार को इतिहास विभाग गया कॉलेज,सुनील कुमार को इतिहास विभाग एसएस कॉलेज औरंगाबाद,मनोज कुमार साह को इतिहास विभाग केएलएस कॉलेज नवादा तथा श्वेता प्रकाश को हिंदी विभाग आरएमडब्लू कॉलेज नवादा में नियुक्ति किया गया गया है।
सभी सहायक प्राध्यापकों को अधिसूचना की तिथि से एक महीने के अंदर संबंधित विभाग और महाविद्यालयों में योगदान करना होगा।